“धर्म की रक्षा से राष्ट्र सुरक्षित, जिहादी मानसिकता पर धामी का प्रहार: संतों के महासंगम में हरिद्वार से उठा सनातन चेतना का शंखनाद, ‘धर्म रक्षक धामी’ बना देवभूमि की दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रनिष्ठा का विराट घोष”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। राष्ट्र संचालन के लिए धर्म नीति का होना आवश्यक है, धर्म की रक्षा होगी तभी राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। राष्ट्र-राज्य की सुरक्षा को चुनौती दे रही जिहादी मानसिकता को समाप्त करने में जिस तरह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही की है, उसे डॉ. सोनाली मिश्रा व रीना मानसेरा ने लिपिबद्ध…
















