“सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का”
(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। प्रदेश में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एम-पैक्स) के प्रबंध समितियों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है। राज्य की कुल 671 सहकारी समितियों में से 668 समितियों में कोरम पूर्ण कर प्रबंध कमेटियों का गठन किया गया है, जिनमें भाजपा समर्थित उम्मीदवार भारी बहुमत से निर्वाचित…

















