आपदा प्रभावित बागेश्वर का दौरा: केंद्र सरकार की उच्चस्तरीय टीम ने जानी जनता की पीड़ा, राहत–पुनर्वास कार्यों की समीक्षा
(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) ने सोमवार को जनपद बागेश्वर के पौंसारी, बैसानी क्षेत्र तथा जगथाना मोटर मार्ग सहित आपदा प्रभावित इलाकों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। टीम का उद्देश्य आपदा से हुए जन–धन, आधारभूत संरचना, कृषि एवं स्थानीय आजीविका को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन करना…























