🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒
(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद। सोमवार तड़के थाना बहादराबाद क्षेत्र के खेड़ली व बेगमपुर मार्ग पर स्थित एक गत्ता प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय फैक्ट्री पूरी तरह बंद थी और कोई कर्मचारी अंदर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई। अचानक उठते घने धुएं ने आसपास के इलाके में…