“ल्यूमिनस के सहयोग से वार्षिकोत्सव में खिला ग्रामीण प्रतिभाओं का गुलशन, शिक्षा और संस्कृति की रोशनी में नहाया मेहवड़ कलां”
(शहजाद अली हरिद्वार) रुड़की। विकास खंड रुड़की के ग्राम मेहवड़ कलां में स्थित आशीर्वाद वेंकट हॉल बुधवार को उल्लास और उत्साह से भर उठा, जब LAMP (Luminous Advanced Mentoring Program) सेंटर का चौथे बैच का उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर बना, बल्कि ग्रामीण…