“हरिद्वार की सड़कों पर गूंजा राष्ट्रप्रेम: ‘जय हिंद विजय यात्रा’ से विदेशी ताकतों को सख्त संदेश”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: आज हरिद्वार के अटल वाटिका चौक से ‘जय हिंद विजय यात्रा’ का शुभारंभ हुआ। इस देशभक्ति पूर्ण यात्रा का नेतृत्व समाजसेवी राजवीर चौहान जी ने किया। यह यात्रा विजय चौक, शिवालिक नगर बाजार, शिव मंदिर होते हुए BSNL चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रप्रेम, एकता और…