न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » कार्यवाही » ⚡ हरिद्वार पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई: नाबालिग को बहला-फुसलाकर मुंबई–सूरत ले जाने वाला आरोपी अमन चढ़ा हत्थे, डिजिटल साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र से खुला राज, बच्ची को सुरक्षित छुड़ाया गया – SSP के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस की बड़ी सफलता ⚡

⚡ हरिद्वार पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई: नाबालिग को बहला-फुसलाकर मुंबई–सूरत ले जाने वाला आरोपी अमन चढ़ा हत्थे, डिजिटल साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र से खुला राज, बच्ची को सुरक्षित छुड़ाया गया – SSP के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस की बड़ी सफलता ⚡

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता

नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को दबोचा

डिजिटल साक्ष्य और मैनुअल पुलिसिंग के ज़रिए आरोपित आया क़ब्ज़े में

नाबालिग को आरोपी द्वारा मुम्बई, सूरत (गुजरात) में ले जाया गया उसके बाद हरिद्वार छोड़ दिया गया

दिनांक 15/08/2025 को वादी , निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष) के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में तहरीर दी गई।

इस पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 423/2025, धारा 137(2) BNS पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रकरण नाबालिग बच्ची का होने पर मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को निर्देशित किया गया जिस पर उप निरीक्षक ललिता चुफाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।

टीम द्वारा घटना स्थल से डिजिटल साक्ष्य, CCTV फुटेज एकत्रित कर, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर एवं सुराग-रसी/पता-रसी करते हुए, दिनांक 23/08/2025 को मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी अमन पुत्र सतपाल को रेगुलेटर पुल के पास से हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह 15/08/2025 को नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर हरिद्वार से मुंबई ले गया था। बाद में सूरत (गुजरात) से वापस लौटने के पश्चात 19/08/2025 को बालिका को हरिद्वार छोड़कर स्वयं मुजफ्फरनगर चला गया।

मामले में धारा 64(1) एवं 3(क)/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है। आरोपित के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नाम पता आरोपित
अमन पुत्र सतपाल निवासी बागोवली, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)

पुलिस टीम

  1. उप निरीक्षक ललिता चुफाल
  2. कांस्टेबल खजान चौहान
  3. कांस्टेबल अनिल चौहान

250 शब्दों में लिखो

137 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”