(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के चुड़ियाल मोहनपुर निवासी 16 वर्षीय हर्ष त्यागी (कन्हैया) पुत्र मोहन चंद त्यागी शनिवार 26 अप्रैल 2025 को सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, भलस्वागाज के लिए घर से निकला था, लेकिन आज 29 अप्रैल तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने आसपास और कॉलेज में तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। परिजन बेहद परेशान हैं और लोगों से बच्चे की जानकारी मिलने पर 7500795252 पर संपर्क करने की अपील कर रहे हैं। अगर किसी को हर्ष के बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल सूचित करें।
101 Views
