(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले के थाना बुग्गावाला क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में उसे सकुशल बरामद कर लिया। पीड़ित के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव बन्दरजूड निवासी आसिफ उसकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी को कुडकावाला तिराहा क्षेत्र से हिरासत में लिया और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया। जांच के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पर BNS की धारा 64(1) व पोक्सो एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। हरिद्वार पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई से जनता में भरोसा और अपराधियों में डर पैदा किया है।
158 Views
