(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार के हरकी पैड़ी रात्रि में एक स्कॉर्पियो वाहन को भीमगौड़ा से जसवंत घाट की ओर तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाया जा रहा था।
इससे दुर्घटना की आशंका उत्पन्न हुई। सूचना पर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने कांगड़ा घाट पर बैरियर लगाकर वाहन को रोका। चालक शराब के नशे में पाया गया, जिसकी पुष्टि एल्कोमीटर जांच से हुई।
चौकी प्रभारी द्वारा मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दो अन्य व्यक्तियों पर 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
हरिद्वार पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए सतर्क है और कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।
72 Views
