(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान का उद्देश्य संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करना था।
इस दौरान पुलिस ने प्रमुख चौराहों और टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग की।बहादराबाद टोल प्लाजा पर भी पुलिस टीमों ने कड़ी निगरानी रखी और वाहनों की गहनता से जांच की।
ड्राइविंग के दौरान शराब सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई चालान काटे गए और कुछ वाहन सीज भी किए गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आम जनता की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
258 Views
