(शहजाद अली हरिद्वार)सिडकुल: शिवालिक नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक शनिवार को जिलाधिकारी के हस्तक्षेप और पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
बैठक में पालिका का 30 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पारित किया गया और 555 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें 530 से अधिक निर्माण कार्य शामिल हैं।
प्रारंभिक एजेंडे में केवल 29 प्रस्ताव थे, लेकिन सदस्यों द्वारा नए प्रस्ताव जोड़े जाने से संख्या में इज़ाफा हुआ। बैठक में विधायक आदेश चौहान भी उपस्थित रहे,
जिससे माहौल संतुलित रहा। वहीं दूसरी ओर, पालिका के बाहर सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर 13वें दिन भी धरने पर बैठे रहे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।
यह बैठक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है और इससे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद बढ़ी है।
296 Views
