(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: शिवालिक नगर क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान और समग्र विकास को लेकर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं जैसे कूड़ा निस्तारण, सड़कों की सफाई, पेयजल संकट, सोलर लाइट की व्यवस्था और पार्कों के सौंदर्यीकरण के मुद्दे उठाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और दीर्घकालिक योजनाओं पर जल्द काम शुरू हो। बैठक में एचआरडीए, सिडकुल, जल संस्थान, यूपीसीएल, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
