(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने बुधवार सुबह गंभीर रूप ले लिया।
आरोप है कि बुधवार सुबह कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा समर्थक शमीम की घेरकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि शमीम की हत्या उसके राजनीतिक झुकाव के चलते की गई। घटना में एक अन्य व्यक्ति नफीस भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को खेत में मुस्लिम राजपूत और कुरैशी समाज के लोगों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद ने आज सुबह हिंसक रूप ले लिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
514 Views
