न्यूज़ फ्लैश
Home » कार्यवाही » रानीपुर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को धर दबोचा

रानीपुर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को धर दबोचा

(शहजाद अली हरिद्वार)रानीपुर कोतवाली वादिया नि0 शिवलोक कालोनी निकट भगत सिंह चौक रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि आरोपी रचित पुत्र कुन्जीलाल नि0 पीपल नगरी बिष्णुघाट हरिद्वार उनकी नाबालिक पुत्री को विगत वर्ष माह नवम्बर 2024 में घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया व आरोपी द्वारा नाबालिक की अश्लील फोटो, वीडियो बनाकर उसको गाली कर जान से मारने की धमकी दी गयी।

वादिया की तहरीर पर तत्काल कोतवाली रानीपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी रचित की तलाश एवं सुरागरसी- पतारसी की गयी।

उक्त कार्यवाही के क्रम में दिनांक 22.04.2025 को पुलिस टीम द्वारा आरोपी रचित पुत्र कुन्जीलाल निवासी बिष्णुघाट पीलनगरी कोतवाली हरिद्वार जनपद हरिद्वार को धर दबोचा।

नाम पता आरोपी
1-रचित पुत्र कुन्जीलाल निवासी बिष्णु घाट पील नगरी कोतवाली हरिद्वार जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम में शामिल
कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक उ0नि0 प्रियंका इजराल
कांनि0उदय नेगी,
4.कास्टेबल रमेश रावत,

169 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!