(शहजाद अली हरिद्वार)। बहादराबाद।हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों, फड़/ठेले, रेहड़ी लगाने वालों, किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों के डोर टू डोर सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाया। यह अभियान बहादराबाद क्षेत्र के बेगमपुर एवं समय सिंह एन्कलेव में 20 अप्रैल को चलाया गया।
सत्यापन के दौरान 55 किरायेदारों, घरेलू सहायकों एवं बाहरी व्यक्तियों का मौके पर सत्यापन किया गया। वहीं, 5 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत कार्रवाई की गई।
प्रत्येक मकान मालिक पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया, जिसकी कुल राशि ₹50,000 रही। चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत 13 व्यक्तियों के चालान कर ₹3,250 की वसूली की गई।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपने किरायेदारों एवं घरेलू कर्मचारियों का सत्यापन समय पर कराएं, अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
