(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून के दून अस्पताल परिसर में अवैध रूप से बनी मजार पर धामी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच कराई।
जांच में पुष्टि हुई कि मजार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनायी गई थी। इसके बाद देर रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर मजार को हटाया गया।
प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया।
धामी सरकार लगातार अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चला रही है और सीएम पोर्टल के माध्यम से आई शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है।
132 Views
