(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। महेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बद्री विशाल पुरम कॉलोनी गुसाई एनक्लेव नवोदय नगर की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी वादी के घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान टीवी वाशिंग मशीन लैपटॉप इनवर्टर आदि चोरी करने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। शिकायतकर्ता उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी पद पर नियुक्त है व ड्यूटी के लिए कहीं बाहर गया हुआ था।
नकबजनी के अभियोग के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए बीती रात एक खास की सूचना पर हर्षिता कॉलोनी से 04 संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी के माल बरामद किया जिसकी बाजार कीमत करीब पौने दो लाख रुपये है।
बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में धारा 317 (2),3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1-कुशल पाल पुत्र ठाकर सिंह निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
2- राकेश पुत्र ठकरा सिंह निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
3- भोले पुत्र ठकरा सिंह निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष
4- पवन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष


































