(शहजाद अली हरिद्वार)डोईवाला (देहरादून): डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के कुड़कावाला गांव में 12वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्रा परीक्षा में फेल हो गई थी, जिससे आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। परिजन छात्रा को गंभीर हालत में हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रांट लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के बाद मृतका के घर और मोहल्ले में शोक का माहौल है। परिवारजन सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं।
298 Views
