(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में घरेलू विवाद ने हिंसक मोड़ ले लियापति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े में सुलह कराने पहुंचे साले और सास पर आरोपी जीजा ने देसी तमंचे से फायर झोंक दिया।
गोली साले के कान और सास के गाल में जा लगी। अचानक हुई फायरिंग से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी। आरोपी फरार बताया जा रहा है,
जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
499 Views
