(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत “हर घर जल प्रमाणीकरण” से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन, मौ0 मुस्तफा, जल संस्थान हरिद्वार के अधीक्षण अभियंता, उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता (यांत्रिक), तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधीक्षण अभियंता (नोडल) को अद्यतन प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत नगला चीना, चन्द्रपुरी कला, बांगर, थीथकी कवादपुर, हरचन्दपुर, खड़खड़ी दयाल, टिकौला कला, गाजीवाली, गोवर्धनपुर, सईदपुर, रायपुर दरेड़ा, रोहालकी दयालपुर, अहमदपुर ग्रन्ट, भारापुर, कासमपुर, अकबरपुर कालसो, अलावलपुर, झिडियान ग्रन्ट, मोलना, खानपुर, ब्रह्मपुर, खेड़ी मुबारिकपुर, मुख्याली खुर्द, महाराजपुर खुर्द तथा मुण्डाखेड़ा खुर्द आदि ग्रामों में लीकेज, सड़क पुनर्स्थापन, नए जल कनेक्शन, बैठकों में कोरम न पूरा होने एवं ग्राम प्रधानों के अपेक्षित सहयोग के अभाव में “हर घर जल प्रमाणीकरण” कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि अपनी विभागीय कमियों को शीघ्र दूर करते हुए, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के सहयोग से कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।
साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार नियत समय में प्रमाणीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस संबंध में आगामी साप्ताहिक बैठक में प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी।
