(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां लगभग 60 वर्षीय सुखबीर नामक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
मृतक सुल्तानपुर क्षेत्र से भोजपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे, जब सुनसान रास्ते में उन पर हमला किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
परिजनों को हमले की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। बाद में ग्राम प्रधान की मदद से घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया,
जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से गहरे घाव पाए गए।
परिजनों ने इस घटना को जानबूझकर किया गया हमला करार देते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
479 Views
