(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक गृह परीक्षाएं 12 फरवरी, 2026 से 17 फरवरी, 2026 और 23 मार्च, 2026 से 25 मार्च, 2026 के मध्य संपन्न होंगी। निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ० मुकुल कुमार की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है
कि परीक्षा कार्यक्रम में जनपद स्तर से किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं होगा। परीक्षा तिथियों के दौरान ही मूल्यांकन का कार्य भी सम्पन्न करा लिया जायेगा और परीक्षाफल 31 मार्च, 2026 को ही घोषित किया जायेगा। 1 अप्रैल, 2026 से नवीन शैक्षिक सत्र प्रारम्भ होगा। आदेश में कहा गया है कि वार्षिक गृह परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र निर्माण एससीईआरटी उत्तराखण्ड द्वारा किया जायेगा। एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड स्तर से प्रश्नपत्र निदेशालय को प्राप्त होने पर पृथक से उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
149 Views



































