(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
घायल प्रमोद पुत्र बाबूराम ने गांव के पूर्व प्रधान इलमचंद और उसके बेटों पर जानलेवा हमला करने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रमोद का कहना है कि विरोधी पक्ष ने पहले से योजना बनाकर उन पर हमला किया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए नजर आ रहा है।
घटना के बाद प्रमोद ने एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
