(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक महिला ने मुख्य सड़क पर जमकर हंगामा किया।
महिला बीच सड़क पर अजीबो-गरीब हरकतें करती नजर आई, जिससे राहगीरों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई लोगों ने महिला की हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हद तो तब हो गई जब महिला ने ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ भी बदसलूकी की।
बाद में एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे स्कूटी पर बैठाकर मौके से ले गई। इस घटना ने हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे स्थानों पर नशे पर सख्त नियंत्रण जरूरी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
1,002 Views
