(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाड़ली गुर्जर गांव स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर शनिवार को एक बड़ी संयुक्त छापेमारी में 137 नारकोटिक्स इंजेक्शन और भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं।
सीआईयू रुड़की की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने एएनटीएफ टीम के साथ यह कार्रवाई की।छापेमारी के दौरान मौके से एक युवक हुसैन और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है,
जबकि मेडिकल स्टोर स्वामी आमिर फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।हरिद्वार जिले में इस दिन ड्रग विभाग की टीम द्वारा मेडिकल होलसेलरों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा था।
इसी कड़ी में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर को कागजात न दिखा पाने पर तत्काल बंद करा दिया गया।
संयुक्त कार्रवाई में सम्मिलित अधिकारी:
- CIU टीम (रुड़की): अंकुर शर्मा (SOG प्रभारी), अश्वनी कुमार (हेड कांस्टेबल)
- ड्रग विभाग: अनिता भारती, मेघा (ड्रग इंस्पेक्टर – हरिद्वार), अमित कुमार आजाद (रुद्रप्रयाग), हार्दिक भट्ट (चमोली)
- ANTF टीम: SI रणजीत सिंह तोमर, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, राजवर्धन भट्ट (हेड कांस्टेबल)
जांच और कार्रवाई ड्रग विभाग, एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जारी है।
