न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर” “जानलेवा चीनी मांझा बना हरिद्वार की स्वच्छता पर ग्रहण — नगर आयुक्त नंदन कुमार ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश, स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता” “रंगों से संवरता भविष्य, कैनवास पर उभरती नई सोच: कला शिक्षक मंच हरिद्वार का भव्य कलात्मक कैलेंडर 2026 शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने किया जारी” “वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद”
Home » शिविर » “कैंसर के खिलाफ जंग: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा हरिद्वार में जागरूकता और सेवा का संकल्प”

“कैंसर के खिलाफ जंग: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा हरिद्वार में जागरूकता और सेवा का संकल्प”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से कैंसर जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, महापौर किरण जैसल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि बदलती जीवनशैली और असंतुलित खानपान के कारण कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि कैंसर लाइलाज नहीं है, लेकिन समय रहते इसका पता चलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार प्रकट किया।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल दूरदराज़ के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता फैलाएं।

महापौर किरण जैसल ने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जन-जागरूकता जरूरी है।

इस अवसर पर कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने बताया कि तंबाकू और मदिरा का सेवन न करना, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और योग के माध्यम से कैंसर से बचाव संभव है।

महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज और कोठारी राघवेंद्र दास महाराज ने सभी को धूम्रपान व तंबाकू से दूर रहने और दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करने की प्रेरणा दी।

शिविर में एएसपी विपिन कुमार, मंडल अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, पार्षद सुमित त्यागी, प्रिंसिपल सचिन जोशी (हरिद्वार), प्रदीप कुमार शर्मा (रुड़की) व सुनील दत्त कोठारी (ऋषिकेश) समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

422 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”