(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से कैंसर जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, महापौर किरण जैसल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि बदलती जीवनशैली और असंतुलित खानपान के कारण कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि कैंसर लाइलाज नहीं है, लेकिन समय रहते इसका पता चलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार प्रकट किया।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल दूरदराज़ के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता फैलाएं।
महापौर किरण जैसल ने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जन-जागरूकता जरूरी है।
इस अवसर पर कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने बताया कि तंबाकू और मदिरा का सेवन न करना, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और योग के माध्यम से कैंसर से बचाव संभव है।
महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज और कोठारी राघवेंद्र दास महाराज ने सभी को धूम्रपान व तंबाकू से दूर रहने और दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करने की प्रेरणा दी।
शिविर में एएसपी विपिन कुमार, मंडल अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, पार्षद सुमित त्यागी, प्रिंसिपल सचिन जोशी (हरिद्वार), प्रदीप कुमार शर्मा (रुड़की) व सुनील दत्त कोठारी (ऋषिकेश) समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
