(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद (बोंगला) में 12 अगस्त 2025 की रात करीब 11:30 बजे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी नशे की हालत में चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस दौरान ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया, जबकि उसके कुछ साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
तलाशी में पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और शॉकर रॉड बरामद हुई। घटना की खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बहादराबाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है
कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से ग्रामीणों में सतर्कता और पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
