(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। हरिद्वार विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) और हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने संयुक्त रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए ‘प्ले टू राइज स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ शुरू किया है। इस सराहनीय योजना के अंतर्गत बच्चों को एक वर्ष तक फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें भविष्य में बेहतर अवसर प्रदान करना है। चयन प्रक्रिया के लिए ट्रायल 27 जुलाई को शाम 4:00 बजे हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा में आयोजित किए जाएंगे।
इच्छुक बच्चे मोबाइल नंबर 9045821555 या 9045831555 पर कॉल कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
यह पहल हरिद्वार के उभरते खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकती है।
