न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर” “जानलेवा चीनी मांझा बना हरिद्वार की स्वच्छता पर ग्रहण — नगर आयुक्त नंदन कुमार ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश, स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता” “रंगों से संवरता भविष्य, कैनवास पर उभरती नई सोच: कला शिक्षक मंच हरिद्वार का भव्य कलात्मक कैलेंडर 2026 शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने किया जारी” “वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद”
Home » संदेश » “बेरोजगारों–किसानों को पहले ऋण, लापरवाह बैंकों पर सख़्ती! सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश, अनुपस्थित बैंकों को कारण बताओ नोटिस — मुख्य विकास अधिकारी का दो टूक संदेश: “अब बहाने नहीं, ज़मीनी लाभ चाहिए”

“बेरोजगारों–किसानों को पहले ऋण, लापरवाह बैंकों पर सख़्ती! सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश, अनुपस्थित बैंकों को कारण बताओ नोटिस — मुख्य विकास अधिकारी का दो टूक संदेश: “अब बहाने नहीं, ज़मीनी लाभ चाहिए”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार । जनपद के बेरोजगार युवाओं, किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार परख योजनाओं के लिए बैंकों को ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु आवेदनों को प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में उपस्थित बैंक प्रबंधकों को दिए।बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने पाया कि कई बैंकों के शाखा प्रबन्धक/ प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हुए,जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए लीड बैंक अधिकारी/ एलडीओ (देहरादून)रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को निर्देश दिए है कि आज की बैठक में जो बैंक अनुपस्थित पाए गए है उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने सभी बैंकों को यह भी निर्देश दिए है कि डीएलआरसी की बैठक में सभी बैंक पूर्ण तैयारी के साथ आए एवं सक्षम अधिकारी ही बैठक में उपस्थित हो ,जिन्हें बैंको को उपलब्ध कराए गए आवेदनों के बारे में पूर्ण जानकारी हो ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए ही कि विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु पात्र लाभार्थियों के जो भी आवेदन पत्र बैंकों को उपलब्ध कराए जाते है उन्हें शीर्ष प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए ऋण उपल्ब्ध करना सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा ऋण देने में अनावश्यक आपत्ति न लगाई जाए ,यदि किन्ही कारणों से ऋण उपलब्ध करना संभव नहीं हो पाता है तो आवेदक कर्ता को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए ।

उन्होंने ऋण जमा अनुपात (C D Ratio) की समीक्षा करते हुए 40 प्रतिशत से कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंक शाखाओं को अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध करना सुनिश्चित करे जिससे कि वह अपना लक्ष्य हासिल कर सके, उन्होंने सभी बैंक पर प्रबन्धकों को यह भी निर्देश दिए है कि विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने एवं ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए वर्तमान समय में जन जन की सरकार जन जन के द्वार आयोजित हो रहे बहुउद्देशीय शिविरों में भी बैंक शाखाएं अपना स्टॉल लगाए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करना सुनाश्चित करे।

उन्होंने सभी विभागों एवं बैंक प्रबंधकों से उपेक्षा की है की उनके द्वारा जो भी डेटा वेब साइट पर जो भी डेटा /अपलोड किया जाता है उसका किसी भी प्रकार की भिन्नता नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जनपद में 30 सितंबर 2025 तक कुल 2869961 बचत खाते खोले जा चुके है तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हरिद्वार जनपद में योजना के प्रारंभ से लेकर 30 सितंबर 2025 तक 651017 व्यक्तियों को बीमा किया जा चुका है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत जनपद में योजना के प्रारंभ से लेकर 30 सितंबर 2025 तक 166857 व्यक्तियों का बीमा किया जा चुका है,अटल पेंशन योजना के अंतर्गत जनपद में योजना के प्रारंभ से लेकर 30 सितंबर 2025 तक 154570 व्यक्तियों को जोड़ा जा चुका है।

बैठक में एलडीओ आरबीआई (देहरादून) सीरज कुमार अरोड़ा,डीडीएम नाबार्ड अखिलेश डबराल,महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी,जिला कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी,जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, सहायक निर्देशक मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा,सहायक निर्देशक डेयरी ओंकार नाथ सहित संबंधित अधिकारी विभिन बैंकों के शाखा प्रबन्धक /प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

76 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”