(शहजाद अली हरिद्वार):ललतारो पुल के समीप स्थित गुरुद्वारा हॉल में संयुक्त मोर्चा हरिद्वार एवं पर्यटन संगठन हरिद्वार द्वारा पर्यटन सलाहकार नियुक्त किए

जाने पर ओम प्रकाश जमदग्नि का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न व्यापारी संगठनों ने चारधाम यात्रा को लेकर अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए।

इस अवसर पर नवनियुक्त दर्जाधारी राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि को व्यापारियों की ओर से तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। प्रमुख मांगों में चारधाम यात्रा के लिए लागू की गई ओटीपी प्रणाली को समाप्त करना, यात्रा की शुरुआत ऋषिकेश के बजाय हरिद्वार से कराना, तथा हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रमुख केंद्र घोषित करना शामिल है।

हरिद्वार लग्जरी कोचेज एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि वर्तमान ओटीपी प्रणाली यात्रियों के लिए असुविधाजनक है और इसका तत्काल समाधान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यात्रा का आधार हरिद्वार होने से स्थानीय व्यापार और श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा।

ओम प्रकाश जमदग्नि ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इन्हें सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

समारोह में राकेश गोयल, पुष्परीत सिंह, हरजीत सिंह बबली, विजय शर्मा, संजीव नैय्यर, प्रदीप कालरा, राजीव पराशर, अमन शर्मा, संदीप शर्मा, अभिषेक अहलूवालिया, महेश गौड, राजेश पुरी, राकेश खन्ना, राजन सेठ, कमल बृजवासी, संजय चोपड़ा, उमेश पालीवाल, सुमित श्रीकुंज, विजय शुक्ला सहित कई व्यापारी व संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।