न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » निर्देश » “सीडीओ ललित नारायण मिश्रा का सख्त निर्देश — गुणवत्ता और समयबद्धता से ही पूरे हों विकास कार्य, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई”

“सीडीओ ललित नारायण मिश्रा का सख्त निर्देश — गुणवत्ता और समयबद्धता से ही पूरे हों विकास कार्य, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागवार योजनाओं की प्रगति, व्यय हुई धनराशि एवं लंबित कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करना सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन कार्यों में देरी हो रही है, उन्हें तुरंत शुरू कर निर्धारित समय में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कमी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करें, ताकि योजनाओं की प्रभावशीलता का सही मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया जाएगा,उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कृषि, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता, पंचायतीराज, पर्यटन, खेल, सिंचाई एवं वन विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति पर भी चर्चा की और जिन विभागों की D श्रेणी, C श्रेणी की मदों में है उन्हें प्रत्येक दशा में A श्रेणी लाना सुनिश्चित किया जाए, उन विभागों को शीघ्र ही कार्यप्रणाली सुधारने के दिए निर्देश।उन्हें चेतावनी दी कि लक्ष्यपूर्ति में कोई भी कोताही बरती तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, अपर सांख्यकी अधिकारी सुभाष शाक्य, ,डीओ पीआरडी प्रमोद चंद पांडे,परियोजना निर्देशक उरेडा वाई एस बिष्ट,महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी,जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना आदि सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

105 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *