(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर। कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के हापुड़ से अपनी माता के साथ गंगाजल लेने आए 8 वर्षीय आरव पुत्र रोहित पहली बार की यात्रा में भारी भीड़ के चलते मंगलौर क्षेत्र में अपनी माँ से बिछड़ गया। माँ की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मंगलौर पुलिस के पास पहुंचाया।
माँ की व्यथा को समझते हुए मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी बलवीर सिंह डोभाल ने बिना देरी किए एसपीओ मोहम्मद नदीम और मोहम्मद सलमान के साथ तत्काल बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने चौकसी और तत्परता का परिचय देते हुए कुछ ही घंटों में बच्चे को गुड़मंडी क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया।
बच्चे को सकुशल देखकर माँ की आंखों में आंसू और चेहरे पर सुकून लौट आया। आरव के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का तहेदिल से आभार जताया। यह घटना पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदना की मिसाल बन गई है, जो यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है।
