फूलों की बारिश में नहाए ब्रिजेश कुमार — इमलीखेड़ा PHC में जिला अध्यक्ष बनने पर हुआ जोरदार स्वागत, गूंजे बधाइयों के नारें!
(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर । राजकीय फार्मेसी अधिकारी एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष हरिद्वार बनने पर ब्रिजेश कुमार फार्मेसी अधिकारी का अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इमलीखेडा में समस्त स्टाफ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० राव अकरम, डा० दिल्ली रमन ने फूलों से स्वागत किया। अरविन्द सेनी सीनियर लैब ट्रैक्नीशियन ने भी फूल मालाओं व मिठाई खिलाकर स्वागत…















