“युवाओं की नई लहर से गूंजा गंगा घाट! रोटरी क्लब कनखल, गुरुकुल कांगड़ी और आईआईटी छात्रों ने मिलकर छेड़ी गंगा को निर्मल बनाने की जन-जागरण मुहिम”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों ने आईआईटी रुड़की के छात्रों के साथ कनखल में दरिद्र भंजन घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों ने गंगा घाट पर पुराने और मैले कपड़े, अवशिष्ट पदार्थ, पॉलीथीन आदि साफ कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। गंगा स्वच्छता अभियान में…















