हरिद्वार में बिसलेरी का पानी और नामी होटल का पनीर फेल: शिवालिक नगर से बहादराबाद तक छापेमारी, 120 बोतलें सीज, रेस्टोरेंट्स पर मुकदमे, शहर में मचा हड़कंप
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: तीर्थनगरी हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी ने एक बार फिर मिलावटखोरों और नियमों को ताक पर रखकर खाद्य कारोबार करने वालों की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को की गई इस कार्रवाई में बिसलेरी ब्रांड का पैकेज्ड पानी और एक नामी होटल का पनीर जांच में फेल पाया गया। विभाग…