“हरिद्वार में हैरान कर देने वाला हमला: अपनी ही गोली से घायल हुआ हमलावर”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: चंद्राचार्य चौक पर झगड़े के दौरान चली गोली, हमलावर खुद ही घायल हरिद्वार के व्यस्त चंद्राचार्य चौक पर शुक्रवार रात दो गुटों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़े के दौरान एक हमलावर की पिस्तौल से अचानक गोली चल गई, जो सीधे उसके ही पैर में लग गई। घटना…