हरिद्वार: 16 वर्षीय छात्र 3 दिन से लापता, परिजन परेशान
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के चुड़ियाल मोहनपुर निवासी 16 वर्षीय हर्ष त्यागी (कन्हैया) पुत्र मोहन चंद त्यागी शनिवार 26 अप्रैल 2025 को सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, भलस्वागाज के लिए घर से निकला था, लेकिन आज 29 अप्रैल तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने आसपास और कॉलेज में तलाश की, पर कोई सुराग…