(शहजाद अली हरिद्वार)पिरान कलियर (हरिद्वार): सोहलपुर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में सोमवार देर शाम कुछ अज्ञात युवकों ने घुसकर मेडिकल स्टोर संचालक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में संचालक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वारदात की पूरी घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आसिफ निवासी मुकर्रबपुर, पिरान कलियर का मेडिकल स्टोर पीपल चौक से आगे सोहलपुर रोड पर स्थित है। रोज की तरह वह शाम को अपनी दुकान पर बैठा हुआ था कि तभी कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर दुकान में घुस आए और अचानक उस पर हमला बोल दिया। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आसिफ हमलावरों से बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन हमलावर लगातार उस पर वार करते रहे।
शोरगुल सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे, जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे गए।
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया
