(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के गैस प्लांट चौकी क्षेत्र के सलेमपुर रोड स्थित बैरियर नंबर-6 के पास शनिवार को अचानक एक गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी।
सूचना मिलते ही चेतक सिपाही करम तोमर बिना देरी किए मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्होंने फायर इंस्ट्रूमेंट और गीले बोरों का उपयोग करते हुए कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। सौभाग्य से इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
मौके पर मौजूद लोगों ने करम तोमर और फायर टीम के प्रयासों की सराहना की।
282 Views
