(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड पर शनिवार देर शाम किन्नरों ने एक वाहन टकराने की घटना के बाद जमकर बवाल काटा।
घटना में गुस्साए किन्नरों ने न केवल कपड़े उतारकर सड़क पर नग्न प्रदर्शन किया, बल्कि आम जनता के साथ मारपीट भी की और मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया।
घटना के दौरान जब राहगीरों ने विरोध जताया, तो किन्नरों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की। सूचना पर मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस को भी स्थिति नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।
किन्नरों ने पुलिस से उलझते हुए बैरियर तक पलट दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल कराया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
देर रात किन्नर अलीना खान, सना खान, खुशी और एलेक्सा (सभी निवासी कारगी चौक, पटेलनगर) के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आमजन के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 132, 352, 324(4) के तहत एफआईआर संख्या 81/25 दर्ज की है। इसके साथ ही हंगामे में प्रयुक्त वाहन को सीज कर लिया गया है।
इस घटना से शहरवासियों में रोष है और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही है।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
